CG Assembly 2023 : नव निर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ, रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए रामविचार नेताम सामने आ रहा है। फ़िलहाल बीजेपी की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मिडिया की ख़बरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाने की चर्चा है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। विधानसभा का सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच होगा। इस दौरान नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि इस बार बीजेपी ने तीनों राज्यों में प्रदेश के दिग्गज ही नहीं अपितु CM पद में लंबा अनुभव प्राप्त पार्टी नेताओं की भी अनदेखी की है। मध्य प्रदेश में तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक को पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी संगठन और राष्ट्रिय नेताओं ने नकार दिया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने खाटी नेताओं को जितने के बाद भी किनारे लगा दिया है।
श्री नेताम से जब उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने की तस्दीक की गई तो उन्होंने कहा संगठन की ओर से यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। संगठन तय करता है कि किसे कौन सी भूमिका दी जाए। राम विचार नेताम सरगुजा के रामानुजगंज से विधायक चुने गए हैं। वे विधानसभा से चार बार और रामानुजगंज विधानसभा से एक बार विधायक व राज्यसभा सांसद भी रहे। रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे हैं।
डॉ रमन को स्पीकर बनाने की थी चर्चा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 3 बार लगातार मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए CM पद पर विष्णुदेव साय और दो डिप्टी CM के नाम का एलान कर सभी को चौंकाया। वैसे प्रोटेम स्पीकर 8 बार विधानसभा चुनाव जितने वाले दिग्गज विधायक बृजमोहन अग्रवाल को बनाने की ख़बरें चलीं।
डॉ रमन सिंह के छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने का भी हल्ला मचा था। अब एक बार फिर रामविचार नेताम के नाम ने सियासत के जानकारों को चौंका दिया है। MP, CG और राजस्थान में भाजपा अपने दिग्गज सीनियर लीडरों को विधानसभा चुनाव जीतकर आने के बाद भी उनसे मुंह क्यों मोड़ रही है फ़िलहाल इसका जवाब व्यथित नेताओं के पास भी नहीं है।