CG Amit Shah Will Come Tomorrow : जगदलपुर और कोंडागांव की आमसभा में फिर गरजेंगे गृहमंत्री
रायपुर/नवप्रदेश। CG Amit Shah Will Come Tomorrow : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 19 अक्टूबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान शाह जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे तथा नामांकन रैली में शामिल होंगे।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह 10:15 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे तथा लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा एवं नामांकन रैली में शामिल होंगे।
भोजन करने के बाद दोपहर 1:45 बजे बाय रोड मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा कोंडागांव पहुंचेंगे एवं दोपहर 2:20 बजे पुलिस मैदान कोंडागांव में आयोजित जनसभा तथा नामांकन पत्र दाखिल रैली में शामिल होंगे।
गृहमंत्री अमित शाह वापस कोंडागांव पहुंचकर हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे तथा शाम 4:05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से विशेष विमान द्वारा न्यू दिल्ली के लिए रवाना होंगे।