CG 4 Percent DA Breaking : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, निर्वाचन आयोग ने डीए बढ़ाने की दी स्वीकृति…

CG 4 Percent DA Breaking :
रायपुर/नवप्रदेश। CG 4 Percent DA Breaking : राज्य सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को बहुप्रतिश्क्षित DA मामले में बबाड़ी राहत देने वाली है। केंद्र के समान डीए छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी को देने की बात सीएम भूपेश बघेल ने X पर की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इस बाबत आदेश जारी करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी DA-42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा। छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। याने केंद्र से चार परसेंट पीछे है।
