CG BREAKING : पिछले कुछ दिनों में नर्सिग कालेज की 20 छात्राएं पॉजिटिव, अब परिजन पहुंच रहे कॉलेज कैंपस, प्रिंसिपल बोली-…
जगदलपुर। Nursing College Jagdalpur: जिला मुख्यालय अंर्तगत खमारगांव नर्सिग कालेज की कुछ छात्राएं कॉलेज कैंपस से बाहर निकल गईं और सड़क पर प्रदर्शन करने लगीं। छात्राओं का कहना था कि उनके कॉलेज कैंपस के अंदर 20 छात्राएं पिछले कुछ दिनों में ही पॉजिटिव हो चुकी हैं और कैंपस में सक्रमण तेजी से बढ़ रहा है फिर भी उन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा है।
पूरे कैंपस में हल्ला है कि यहां रहेंगे तो मर जाएंगे। इसके बाद छात्राओं के पॉजिटिव (Nursing College Jagdalpur) होने की जानकारी परिजन को भी लगी तो यहां परिजन का तांता लग गया, एक-एक परिजन कॉलेज पहुंचने लगे और अपने बच्चों को कॉलेज से ले जाने लगे।
छात्राओं (Nursing College Jagdalpur) का कहना था कि यहां सभी छात्राओं को एक साथ रखा गया है और खाने-पीने का सामान भी एक साथ दिया जा रहा है। डर के कारण छात्राओं ने कैंपस छोड दिया, परिजन यहां पंहुचकर आवेदन देकर अपने साथ छात्राओं को ले जा रहे हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल जीबी जार्ज ने बताया कि अचानक ही सुबह-सुबह छात्राएं घर जाने की जिद करने लगीं हैं।(ए.)