CEO Mrs. Reena Baba Saheb Kangale Said : सफल निर्वाचन के लिए बेहतर समन्वय से काम करें अधिकारी

CEO Mrs. Reena Baba Saheb Kangale Said : सफल निर्वाचन के लिए बेहतर समन्वय से काम करें अधिकारी

CEO Mrs. Reena Baba Saheb Kangale Said :

CEO Mrs. Reena Baba Saheb Kangale Said :

रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने साझा की निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी

रायपुर/नवप्रदेश। CEO Mrs. Reena Baba Saheb Kangale Said : रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि निर्वाचन की सफलता रिटर्निंग अधिकारियों की समन्वय क्षमता पर निर्भर करती है। निर्वाचन कार्य को पूरा करने के लिए विभिन्न स्तर पर टीम काम करती है और इन टीमों के बीच बेहतर समन्वय ही सफलता का आधार है।

उन्होंने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.एस. ध्रुव सहित सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी आज प्रशिक्षण में शामिल हुए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *