संपादकीय: केन्द्र ने फिर की छत्तीसगढ़ की सराहना

संपादकीय: केन्द्र ने फिर की छत्तीसगढ़ की सराहना

Centre again praised Chhattisgarh

Centre again praised Chhattisgarh

Editorial: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उन्हें एक नवंबर को रायपुर में आयोजित अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने सराहना की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए उठाये गये कदमों तथा नक्सलियों की चुनौती से निपटने के लिए बनाई रणनीति से अवगत कराया उन्होंने बताया है कि पिछले डेढ़ साल के भीतर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख्रिलाफ चलाये गये अभियान में सरकार को उल्लेखनीय सफलता मिली है।

डेढ़ साल के भीतर नक्सलियों के साथ हुई 33 मुठभेड़ों में कई नक्सली कमांडरों सहित 450 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं। वहीं सुरक्षा बलों को लगभग डेढ़ हजार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है और डेढ़ हजार से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सली हिंसा से मुक्त करने के लक्ष्य की ओर राज्य सरकार तेजी से अग्रसर है और अब बस्तर में विकास की बयार बह रही है। इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पीठ थपथपाई और यह आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के सफाये के लिए केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ को हर संभव मदद मुहैया कराएगा। नक्सली मोर्चे पर केन्द्र सरकार की सराहना छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय है।

You may have missed