Central university job : बिलासपुर में सीधे इंटरव्यू से ये सैकड़ों सरकारी नौकरियां

Central university job : बिलासपुर में सीधे इंटरव्यू से ये सैकड़ों सरकारी नौकरियां

central govt job, ecil job 2020, navpradesh,

central govt job, ecil job 2020,

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central university job) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर (ggu bilaspur) में द्वारा सैकड़ों पदों पर सरकारी नौकरियां (central government job) दी जा रही है।

Central government job: झारखंड, ओडिशा व मप्र में केंद्र की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इन  पदों पर विभिन्न डिग्रीधारी आवदेन कर सकते  हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university job) में ये नौकरियां (central government job) सीधे इंटरव्यू के जरिए मिल रही है। विश्वविद्यालय (ggu bilaspur) में विभिन्न वर्गों के लिए वॉक इन इंटरव्यू की तारीखें अलग-अलग हैं। ये नौकरियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हैं।

Central government job, Drdo job: छग में डीआरडीओ दे रहा हजारों नौकरियां

इन पदों के लिए संबंधित ब्रांच में बीई, बीटेक, एमटेक, बीएस, एमई, एमटेक, एमएस या इंटिग्रेटेड एम टेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इनके अलावा विभिन्न विषयों में एमए, बीएड, एमएड, एमबीए व एमकॉम, म्यूजिक, डांस, थिएटर व फाइन आर्ट में पीजी उत्तीर्ण व बी फॉर्म व एमफॉर्म किए अभ्यर्थियों के लिए भी रिक्त पद हैं।

यूनिवसिर्टी एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट प्राफेसर के रिक्त पदों के लिए नेट, सेट,स्लेट या पीएचडी होना अनिवार्य है। जबकि अन्य डिपार्टमेंट के इन रिक्त पदों के लिए यह अनिवार्यता नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां

इंटरव्यू 2, 3 व चार जनवरी 2020 को दो पालियों में होंगे। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक व दूसरी पाली 11 बजे से 1 बजे तक होगी। इंटरव्यू के स्थल गुरु घासीदास विश्वविद्यालय प्रांगण में बनी विभिन्न बिल्डिंग में ही हैं।

ये चीजें रखनी होंगी साथ

जिस पद  के  लिए अप्लाई कर  रहे हैं, उससे संबंधित एक आवेदन प्लेन पेपर पर लिखना है। इसके साथ अपने मूल दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचना है।

महत्वपूर्ण लिंक

  • इस भर्ती की अधिसूचना हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link
  • विषयवार रिक्त पदों की संख्या जानने के लिए यहां क्लिक करें- Link
  • इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल प्राप्त करने के लिए क्लिक करें-Link

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *