CG : Quarantine Center से फरार कोरोना संक्रमित पर दस हजार का ईनाम घोषित |

CG : Quarantine Center से फरार कोरोना संक्रमित पर दस हजार का ईनाम घोषित

Central Jail Jagdalpur, murder, Charged with punishment, corona virus, Quarantine Center,

corona Patients

हत्या के आरोप में सजा काट रहा था कोरोना संक्रमित फरार आरोपी

जगदलपुर। केन्द्रीय जेल जगदलपुर (Central Jail Jagdalpur) में हत्या (murder) के आरोप में सजा काट (Charged with punishment) रहा था कैदी कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित होने के बाद उसे धरमपुरा पीजी कॉलेज बालक छात्रावास के अस्थाई क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में भर्ती किया गया था। जहां से आरोपी ताला तोड़कर भाग निकला।

गौरतलब है कि तुलाराम बट्टी पिता बामन उम्र 22 वर्ष निवासी गुमड़पाल पुजारीपारा पखनार हत्या के आरोप में जेल में बंद था। आरोप ने क्वारंटीन सेंटर से ताला तोड़कर भागने के बाद अब प्रशासन ने दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।


फरार आरोपी नाम तुलाराम वट्टी, पिता वामन राम उम्र 23 वर्ष रंग सांवला गुमडपाल, पुजारीपारा पखनार दाहिने पिंडली में चोट का निशान, बाल काला , नेकर फुल शर्ट पहना है, गोंडी, हिंदी बोलता है। आरोपी पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

उक्त हत्या के आरोपी का हर संभव पता तलाश किया गया आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है। जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपी के संबंध में जानकारी देगा अथवा जिसकी जानकारी से इनकी गिरफ्तारी संभव होगी ऐसे व्यक्ति को प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, बस्तर के द्वारा दस हजार रूपये का नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। जानकारी देने वाले का पहचान गुप्त रखा जायेगा। थाना कोतवाली फोन नंबर 07782.222350 कंट्रोल रूप फोन नंबर 07782-222170 में इसकी सूचना दी जा सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed