बड़ी खबर: केंद्र की बड़ी योजना, 10वीं पास को भी हर माह 57 हजार, छग में खास मौका

बड़ी खबर: केंद्र की बड़ी योजना, 10वीं पास को भी हर माह 57 हजार, छग में खास मौका

central government scheme, 10th pass, more than 50 thousand, navpradesh,

central government scheme

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सकार (central government scheme)  ने 10वीं उत्तीर्ण लोगों के लिए बड़ी योजना (scheme) लाई है।

इस योजना के तहत 10वीं उत्तीर्ण लोगों (10th pass) को हर  माह 50 हजार से ज्यादा (more than 50 thousand) कमाने का अवसर मिलेगा।

केंद्र की इस योजना (central government scheme)का लाभ लेने के लिए इस खबर  को अंत तक पढ़ें। नीचे कुछ लिंक दिए जा रहे हैं, जिन पर क्लिक करके आप  इस योजना से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर सकत हैं।

वैसे तो यह योजना (scheme) देशभर के लिए है, लेकिन छत्तीसगढ़ की बात करें तो जगदलपुर में योजना के तहत पैस कमाने का मौका मिलेगा। दरअसल  यह योजना केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही नौकरी है। जो डीआरडीओ के जरिए  मिल रही है। डीआरडीओ ने छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में स्थित अपने  केंद्रों के लिए मल्टी टास्टकिंग स्टाफ की बंपर भर्ती निकाली है।

आईटीआई वालों को भी मौका

इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण होना है। इस भर्ती प्रक्रिया  के तहत डीआरडीओ में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सरकारी नौकरियों में सातवें वेतनमान अनुसार लेवर-1 की सैलरी मिलेगी, जो कि 18000 रुपए से 56 हजार 900 रुपए तक है (more than 50 thousand)।

फॉर्म में भरना है ये जगह

जिन शहारों में डीआरडीओ ये नौकरियां दे रहा है उनमें छत्तीसगढ़ का जगदलपुर भी शामिल है। यहीं नहीं आवेदन करते समय ऑनलाइन फॉर्म में अपनी पसंद के केंद्रों को प्राथमिकता देने का भी प्रावधान है। अपनी प्राथमिकता को बदला नहीं जा सकेगा। यानी यदि छत्तीसगढ़ के किसी अभ्यर्थी को राज्य में रहकर ही डीआडीओ की यह सरकारी नौकरी करना है तो वह आवेदन में जगदलपुर स्टेशन का विकल्प डाल सकता है

100-100 अंक के 2 पेपर

चयन के लिए टियर 1 व टियर 2 स्तर की परीक्षा होगी। टियर 1 व टियर 2 में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। टियर 1 व टियर 2 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। गलत जवाब पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दोनों परीक्षाएं 100-100 अंक की होगी। दोनों के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा।

परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। अंतिम चयन अभ्यर्थी के टियर 2 में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। परीक्षी की तारीख, समय व स्थान के बारे में वेबसाइट https://www.drdo.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर जाकर भरना है। कुल रिक्त पदों की संख्या 1817 है।

इस नौकरी संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

ऐसे लें लाभ

  • ऑनलाइन आवेदन -23 दिसंबर से शुरुआत
  • आवेदन की अंतिम तिथि-23 जनवरी, 2020
  • आयुसीमा- न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष, नियमानुसार छूट का प्रावधान

Cetnral Government Job: कोल इंडिया ने निकाली बंपर भर्ती, छग में भी रिक्तियां

Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *