BREAKING: केंद सरकार ने सचिन तेंडुलकर को किया क्लीन बोल्ड, बाहर किया इस...

BREAKING: केंद सरकार ने सचिन तेंडुलकर को किया क्लीन बोल्ड, बाहर किया इस…

central government, sachin tendulkar, all india sports council, navpradesh,

central government, sachin tendulkar

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) ने मास्टर ब्लास्टर व भारत रत्न सचिन तेंडुलकर (sachin tendulkar) को ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल (all india sports council)  से बाहर कर दिया है।

सचिन (sachin tendulkar) के साथ ही इस काउंसिल से चेस खिलाड़ी विश्ववनाथन आनंद को भी बाहर कर दिया गया है।

केंद्र सरकार (central government) ने देश में खेल विकास से जुड़े मुद्दों की ओर लक्ष्य देने के लिए इस काउंसिल (all india sports council) का गठन किया गया है।

लेकिन अब काउंसिल से सचिन व विश्वनाथन आनंद को बाहर कर क्रिकेटर हरभजन सिंह व कृष्णमाचारी श्रीकांत को जगह दी गई है। मोदी सरकार द्वारा ऑल इंडिया स्पोट्र्स काउंसिल की स्थापना दिसंबर 2015 में की गई थी।

इस समिति के सदस्यों की संख्या दूसरे टर्म में 27 से कम कर 18 कर दी गई है। बैडमिंटन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद व पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बायचंग भूटिया को भी दूसरे टर्म केे लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति की दो बैठकों में सचिन व आनंद के नाम पर कोई भी चर्चा नहीं हुई।

इनको मिली जगह: लिंबा राम (तिरंदाजी), पीटी उषा (एथलेटिक्स), बचेंद्र पाल (पर्वतारोहण), दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स) अंजलि भागवत (निशानेबाज), रणदी सिंह, योगेश्वर दत्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *