Railway job: 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए 374 पदों पर भर्ती
रायपुर/वाराणसी/नवप्रदेश। केंद्र सरकार ( central government) रेलवे (railway) के वाराणसी स्थित डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के जरिए 10वीं, 12वीं व आईटीआई उत्तीर्ण फ्रेशर्स को नौकरियां (job) देने जा रही हैं।
रेलवे (railway) के डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने 374 पदों पर अप्रेंटिस के लिए भर्ती (recruitment) निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 है। इस दिन अपराह्न 4:45 बजे तक आवेदन व जरूरी दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। ये सरकारी (central government) भर्ती आईटीआई अप्रेंटिस के 300 व गैर आईटीआई के 74 पदों के लिए है।
इसे भी पढ़ें: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 372 पदों पर भर्ती, डिप्लोमा होल्डर भी करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
1. आईटीआई अप्रेंटिस- 10वीं या 10+2 उत्तीर्ण, साथ में आईटीआई (संबंधित ट्रेड से) उत्तीर्ण होना अनिवार्य
2. गैर आईटीआई अप्रेंटिस- 10वीं या 10+2 उत्तीर्ण
(इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालों को कोई विशेष प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।)
आयुसीमा
1. आईटीआई अप्रेंटिस- 21 नवंबर 2019 की स्थिति में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 15 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष
2. गैर आईटीआई अप्रेंटिस- 21 नवंबर 2019 की स्थिति में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 15 वर्ष व अधिकतम 22 वर्ष
(नियमों के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी व पूर्व सैनिकों को छूट का प्रावधान)
इच्छुक अथ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें- LINK
इच्छुक अथ्यर्थी क्लिक करें
रेलवे में क्लर्क के 386 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
bhilai steel plant में 296 पदाें पर निकली भर्ती, 26 से करें आवेदन
CG: जिला पुलिस बल में 345 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी
IOCL ने फ्रेशर्स के लिए निकाली भर्ती, CG में भी कई पद, BA पास भी करें अप्लाई
Iti pentar ganral
It is a great piece of article. Thank you for the information.