एनआरसी पर गृहमंत्री शाह ने दिया एक और बड़ा बयान, बोले- फैसला अभी... |

एनआरसी पर गृहमंत्री शाह ने दिया एक और बड़ा बयान, बोले- फैसला अभी…

central government on nrc, nrc not now for entire nation, home minister amit shah in parliament, navpradesh,

central government on nrc

नई दिल्ली वार्ता। केंद्र (central government on nrc) सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (nrc not now for entire nation) लागू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

प्रसंगवश : हे विधान! हम क्यों नहीं मानते…

गृह मंत्री अमित शाह (home minister amit shah in parliament) ने एक तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा अब तक सरकार ने एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर असम में एनआरसी (nrc not now for entire nation) लागू कर दिया गया है। स्वयं सत्तारूढ़ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सदन से बाहर यह कह चुके हैं कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जायेगा।

देश के कई हिस्सों में तभी से इसका विरोध शुरू हो गया था। हालांकि अब संसद में शाह (home minister amit shah in parliament)  के बयान से इसको लेकर  केंद्र (central government on nrc) सरकार का रुख  स्पष्ट हो चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *