10वीं, 12वीं व आईटीआई वालों के लिए 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, लिंक हिंदी में

10वीं, 12वीं व आईटीआई वालों के लिए 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, लिंक हिंदी में

central government job, iti and 10th job, ordnance factory job, navpradesh,

central government job, iti job

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) ने आईटीआई व 10वीं उत्तीर्ण (iti and 10th job) अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। ये नौकरियां रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ordnance factory job) के जरिए दी जा रही है।
अप्रेंटिस आधार पर 6060 पदों पर ये सरकारी नौकरियां (central government job) दी जा रही हैं। इन में आईटीआई (iti and 10th job) वालों के लिए 3847 व नॉन आईटीआई वालों यानी 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण के लिए 2219 पद रिक्त हैं। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं। ऑनलाइन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है।
आयुसीमा- न्यूनतम 15 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष (9-2-2020) की स्थिति में। नियमानुसार आयुसीमा में छूट का प्रावधान
केंद्र व राज्य की हर नौकरी तथा प्रदेश-देश की अहम खबरों से अपडेट रहने के लिए विजिट करते रहे www.navpradesh.com। 

शैक्षणिक योग्यता

नॉन आईटीआई कैटेगरी- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण, जिसमें विज्ञान व गणित प्रत्येक में 40 फीसदी अंक हासिल हुए हो।

नॉन आईटीआई कैटेगरी- 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण के साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण (दोनों में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य ) । इसके साथ ही एनसीवीटी व एससीवीटी से संबंधित ट्रेड का टेस्ट पास होना भी अनिवार्य।
आवेदन शुल्क- सिर्फ 100 रुपए (ऑनलाइन मोड से ही) अप्रेंटिस की अवधि-तीन वर्ष तक।

ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ordnance factory job) की इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी एक कॉल करके भी हासिल की जा सकती है। इसके लिए 18001207699 पर कॉल करना होगा।

भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

महत्वपूर्ण तिथियां

10-1-2020 से ऑनलाइन आवेदन आरंभ
9-2-2020 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक  अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.ofb.gov.in पर दी गई लिंक से ही अप्लाई करना है। अन्य तरीके से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ओवदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इस भर्ती संबंधी निर्देशों को ठीक से पढऩा है।

चयन प्रक्रिया

  • कोई परीक्षा नहीं दोनों कैटेगरी में अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।
    ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed