Central government job, Drdo job: छग में डीआरडीओ दे रहा हजारों नौकरियां

Central government job, Drdo job: छग में डीआरडीओ दे रहा हजारों नौकरियां

central government job, drdo job, drdo mts job, navpradesh,

central government job, drdo job

  • 100 रुपए के इस फॉर्म में जगदलपुर में 57 हजार की नौकरी
  • 10वीं व आईटीआई पास कर सकते हैं अप्लाई
  • अपनी पसंद का पोस्टिंग स्थान चुनने का विकल्प
  •  हिंदी में होगी परीक्षा, गलत जवाब पर माइनस मार्किंग नहीं

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सकार (central government job) डीआरडीओ (drdo job) के मार्फत छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरियां देने जा रही है।

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (drdo job) ने छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में स्थित अपने  केंद्रों के लिए मल्टी टास्टकिंग स्टाफ (drdo mts job) की बंपर भर्ती निकाली है।

Central Government Job: अपने बिलासपुर में secr railway ने निकाली बंपर भर्ती

इस भर्ती के की खास बात यह है कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत 10वीं या आईटीआई उत्तीर्ण होना है। इस भर्ती प्रक्रिया  के तहत डीआरडीओ (drdo mts job) में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सरकारी नौकरियों में (central government job) सातवें वेतनमान अनुसार लेवर-1 की सैलरी मिलेगी, जो कि 18000 रुपए से 56 हजार 900 रुपए तक है।

central government job, drdo job, drdo mts job, navpradesh,
central government job drdo job

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन -23 दिसंबर से शुरुआत
  • आवेदन की अंतिम तिथि-23 जनवरी, 2020
  • आयुसीमा- न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष, नियमानुसार छूट का प्रावधान

Cetnral Government Job: कोल इंडिया ने निकाली बंपर भर्ती, छग में भी रिक्तियां

भर्ती की खास बातें

  •  जिन शहारों में डीआरडीओ की ये नौकरियां दे रहा है उनमें छत्तीसगढ़ का जगदलपुर भी शामिल है।
  • यहीं नहीं आवेदन करते समय ऑनलाइन फॉर्म में अपनी पसंद के केंद्रों को प्राथमिकता देने का भी प्रावधान है।
  • अपनी प्राथमिकता को बदला नहीं जा सकेगा।
  • यानी यदि छत्तीसगढ़ के किसी अभ्यर्थी को राज्य में रहकर ही डीआडीओ की यह सरकारी नौकरी करना है तो वह आवेदन में जगदलपुर स्टेशन का विकल्प डाल सकता है

आवेदन से लेकर फीस सब ऑनलाइन ही सबमिट करना है

  • डीआरडीओ एमटीएस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मंगाए गए हैं।
  • आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए है, जिसे ऑनलाइन मोड से ही जमा कराना है।
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क जमा किया जा सकता है।
  • महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है।

चयन प्रक्रिया, कोई निगेटिव मार्किं नहीं

  • चयन के लिए टियर 1 व टियर 2 स्तर की परीक्षा होगी। टियर 1 व टियर 2 में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी।
  • टियर 1 व टियर 2 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। गलत जवाब पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • दोनों परीक्षाएं 100-100 अंक की होगी। दोनों के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • अंतिम चयन अभ्यर्थी के टियर 2 में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।
  • परीक्षी की तारीख, समय व स्थान के बारे में वेबसाइट https://www.drdo.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी।
  • ऑनलाइन फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर जाकर भरना है।
  • कुल रिक्त पदों की संख्या 1817 है।

इस नौकरी संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *