भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

central government, job, chhattisgarh, bsp, sail, recruitment, navpradesh,

bsp recruitment

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) स्थित भिलाई स्टील प्लांट (bsp) में बड़े पैमाने पर नौकरियां (job) देने जा रही है। भारत सरकार की महारत्न कंपनी सेल (sail) ने यह भर्ती (recruitment) निकाली है। ये भर्ती मैनेजर (ई-3)पदों के लिए है, जिसके लिए 58 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

हर दिन केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों संबंधी संपर्ण जानकारी से अपडेट रहने के लिए क्लिक करेंLink

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में इन सरकारी नौकरियों (government job) के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष है। सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। महारत्न कंपनी (sail) ने इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। चयनित अभ्यर्थी सालभर तक प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे, जिसके बाद इन्हें नियमित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 12वीं उत्तीर्ण छग के मूलनिवासियों के लिए निकली ये भर्ती, बचे सिर्फ तीन दिन

आवेदन शुल्क 500 रुपए

मैनेजर (ई-3) के कुल 11 पद रिक्त हैं। इनमें लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क माफ है। बीई/बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से किया जाना ही अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 14-12-2019 से
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-4-1-2020

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विजिट करें-Link

ईमेल पर ही मिलेगी जानकारी

इंटरव्यू के शेड्यूल समेत इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियां आवेदनकर्ता के ईमेल पर ही भेजी जाएंगी, जो उसके द्वारा आवेदन के समय सेल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य तरीके से जानकारी नहीं दी जाएगी।

इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी व नियम शर्तों के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

4 thoughts on “भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *