अब भी वक्त, तीन दिन सुबह 10:30 बजे करें ये काम और पा लें सरकारी नौकरी |

अब भी वक्त, तीन दिन सुबह 10:30 बजे करें ये काम और पा लें सरकारी नौकरी

central government job, chhattisgarh, navpradesh,

getting job symbolic image

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कई रिक्त पदों पर सरकारी (government) नौकरी ( job) देने जा रही है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अब तीन दिन लगातार बिलासपुर सीएसआई (csir) केंद्र जाकर सीधे सुबह 10:30 बजे इंटरव्यू देना है। इंटरव्यू 18 नवंबर से प्रारंभ हो चुके हैं, जो 22 नवंबर तक चलेंगे। यानी दो दिन बीत चुके हैं और बस तीन दिन शेष बचे हैं।

इसे भी पढ़ें : लो… आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी

दरअसल केंद्र सरकार केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (csir) के बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र में 50 पदों पर ये सरकारी नौकरियां (government job) देने जा रही है। ये पद परियोजना सहायक स्तर-1 एवं परियोजना सहायक स्तर-2 के लिए है। ये नियुक्तियां संविधा के आधार पर होगी।

शैक्षणिक योग्यता

परियोजना सहायक स्तर-1

डिप्लोमा या स्नातक में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य
16 पद भूगर्भशास्त्र में स्नातक या ऑनर्स के लिए रिक्त हैं।
16 पद रसायन शास्त्र मेें स्नातक या ऑनर्स के लिए रिक्त हैं।
10 पद भौतिकी के लिए हैं।

केंद्र व राज्य सरकार की भर्तियों के लिए विजिट करते रहें- Link

परियोजना सहायक स्तर-2

स्नातकोत्तर की न्यूनतम 55 अंकों केे साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य
4 पद रसायन शास्त्र/अनुप्रयुक्त (एप्लाइड) रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर या एमएससी (टेक )
4 पद अनुप्रयुक्त भूगर्भशास्त्र/भूगर्भशास्त्र में स्नातकोत्तर या एमएसी (टेक) लिए हैं।
इंटरव्यू का स्थान सीएसआईआर-सिंफर बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र, 27 खोली चौक, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
इंटरव्यू का समय-प्रात: 10:30 बजे से

इसे भी पढ़ें: Railway job: 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए 374 पदों पर भर्ती

इंटरव्यू का तिथियां

18-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए भौतिकी विषय के अभ्यर्थी
19-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 2 के लिए भूर्गशास्त्र/भूगर्भ शास्त्र अनुप्रयुक्त(एलाइड) के अभ्यर्थी
20-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए भूगर्भशास्त्र के अभ्यर्थी
21-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए रसायन शास्त्र/अनुप्रयुक्त रसायन शास्त्र के अभ्यर्थी
22-11-2019: परियोजना सहायक स्तर 1 के लिए रसायन शास्त्र के अभ्यर्थी

आयुसीमा

परियोजना सहायक स्तर 1 के पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि तक की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष परियोजना सहायक स्तर 2 के पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि तक की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *