Central government job: सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में निकली भर्ती, छग में भी पद रिक्त
रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) की ओर से सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (cgwb job 2020) में कई पदों पर नौकरियां देने जा रही है। इस भर्ती के तहत सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के देशभर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में नियुक्तियां की जा रही हैं।
केंद्र सरकार (central government job) के जस शक्ति मंत्रालय के अधीन जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार विभाग की ओर से ये नियुक्तियां की जानी है। यंग प्रोफेशनल्स एंड कंसल्टंट के रिक्त पदों पर ये नौकरियां दी जा रही है। बोर्ड (cgwb job 2020) के उत्तर मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र के रायपुर स्थति कार्यालय के लिए भी कुछ पद रिक्त रखे गए हैं। इन नौकरियों के लिए संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर अप्लाई कर सकते हैं।
एक लाख रुपए तक मानदेय
आवेदन ऑफलाइन ही करने हैं। खबर के नीचे दी जा रही लिंक को क्लिक कर आवेदन का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है। संबंधित अर्हताओं को पूर्ण करने वाले भारत के नागरिक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अस्थायी तौर पर की जा रही ये नियुक्तियां तीन वर्ष के लिए है। बोर्ड को किसी भी समय यह भर्ती कैंसल करने का अधिकार है। कंसल्टेंट के पदों के लिए प्रतिमाह 100000 तक मानदेय (5 फीसदी के घट-बढ़ के साथ)देय है। जबकि यंग प्रोफशनल्स को इसी फॉर्मूले के आधार पर प्रतिमाह 45 हजार का मानदेय दिया जाएगा। सफलता पूर्वक तीन साल का कार्यकाल पूरा करने पर एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
आयुसीमा: यंग प्रोफेशनल्स के पद के लिए 1-1-2020 तक की स्थिति में अधिकतम 30 साल, व कंसल्टेंट के पद के लिए अधिकतम 65 साल।
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल, 2020
आवेदन प्रक्रिया : जिस कार्यालय के लिए अप्लाई कर रहे हैं वहां सीधे जाकर आवेदन किया जा सकता है। दो कार्यालयों से ज्यादा के लिए अप्लाई करने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए कोई टीए, डीए नहीं दिया जाएगा।
इस नौकरी संबंधी शैक्षणिक योग्यता व अन्य संबंधित जरूरी जानकारी के लिए क्लिक करें – Link
नौकरी संबंधी जानकारी का अच्छी तरह अवलोकन करने के बाद ही फॉर्म भरें
10 th pass iti complete computer hardware networking basic corse