सरकारी कर्मियों को 60 साल या सेवा के 33 साल पर रिटायरमेंट संबंधी पत्र वायरल

central government finalise new retirement rule
नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार की ओर से शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को लेकर नया कदम उठाए जाने संबंधी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पत्र के मुताबिक, कर्मचारियों के 60 साल या सेवा अवधि केे 30 साल पूरे होने पर रिटायरमेंट का प्रस्ताव है। वायरल पत्र के मुताबिक इस नियम को अमल में लाने संबंधी प्रस्ताव को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (dopt) की ओर से अंतिम रूप दे दिया गया है। वायरल पत्र के मुताबिक नए नियम पर 1-4-2020 से तत्काल प्रभाव से अमल के लिए फाइल को केंद्र (central government finalise new retirement rule) के वित्त मंत्रालय को भेजा गया है। हालांकि नवप्रदेश इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता।