भ्रष्टाचार पर सख्ती मामले में नपे 22 अफसरों में एक रायपुर का भी

भ्रष्टाचार पर सख्ती मामले में नपे 22 अफसरों में एक रायपुर का भी

central government, corruption officers,

cbic

  • शंकर मंडल को 54 साल की आयु में कर दिया सेवानिवृत्त

  • इंदौर में पदस्थ रहते ही आ गए थे रडार पर

रायपुर/भोपाल/ नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) द्वारा सोमवार को भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर जिन 22 सुप्रींटेडेंट स्तर केे अफसरों (officers) पर कार्रवाई (action) हुई है, उनमें से एक अफसर रायपुर का भी है। विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी का नाम शंकर मंडल है।

वह केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) विभाग, रायपुर में तैनात है। उन्हें 56 वर्ष की आयु में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई। सीजीएसटी विभाग में पदस्थ सूत्र ने बताया कि इंदौर में पदस्थ रहते ही किसी फैक्टरी के मामले में मंडल रडार पर आ गए थे, जिसके बाद उनका तबादला रायपुर कर दिया गया था।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार (central government) के सख्त कदम के तहत सोमवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) में देशभर में पदस्थ 22 अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। इनमें नौ अफसर (officers) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सर्कल के हैं। इनमें भी सात इंदौर से ही हैं। इंदौर के चार अफसरों को सीजीएसटी से जबकि एक- एक अधिकारी (officers) को कस्टम व ऑडिट विभाग से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है।

सीबीआईसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इनके नाम कैलाश वर्मा, जीआर मालवीय, आरएस गोगिया, केसी मंडल, एमएस डामोर, किशोर पटेल, जेएस सोलंकी हैं। वहीं एक अन्य अफसर (officers) में सीजीएसटी विभाग में तैनात भोपाल के एयू छपांघारे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *