बजट पर बोले सीएम भूपेश- मोदी सरकार का बजट शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का

बजट पर बोले सीएम भूपेश- मोदी सरकार का बजट शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का

Central government, budget, cm bhupesh baghel, Ostrich, Trend, navpradesh,

cm bhupesh

रायपुर। केन्द्र सरकार (Central government) के बजट (budget) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने कहा है कि यह शुतुरमुर्ग (Ostrich) प्रवृत्ति (Trend) का बजट है जो मूलभूत समस्याओं से मुंह छिपाकर ख़ुश होना चाहता है।

उन्होंने कहा है कि इस समय देश में मांग की कमी है जिसकी वजह से देश मंदी की ओर जा रहा है और इसके मूल में जनता की जेब में पैसों की कमी है । लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस समय भारत में बेरोजग़ारी की दर सर्वाधिक है।

केंद्र सरकार इसके आंकड़े छिपाती है इसमें आश्चर्य नहीं है लेकिन बजट (budget) में रोजग़ार और बेरोजग़ारी का जि़क्र ही न होना दुखद है।  देश में किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है इस पर वित्त मंत्री चुप रह गईं। छत्तीसगढ़ धान उगाने वाले किसानों का प्रदेश है जिसकी 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है।

इन किसानों के लिये निर्मला जी के बजट (budget) में कोरी जुमलेबाजी तो है लेकिन किसानों को सच्ची राहत पहुंचाने के लिये कुछ भी नहीं किया गया है। 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की तमाम घोषणाएं कैसे पूरा होगी, इस पर बजट (budget) खामोश है। उन्होंने कहा है कि बजट सरकारी संस्थाओं पर अविश्वास की एनडीए सरकार की धारणा को आगे बढ़ाता है और सभी संस्थाओं को कमज़ोर करने की राह पर ले जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *