Central Budget 2026 : बजट से पहले BJP की बड़ी तैयारी, अमर अग्रवाल को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

Central Budget 2026

Central Budget 2026

बजट से जुड़ी रणनीति को लेकर हलचल पहले ही शुरू हो चुकी है। संगठन ने संकेत दे दिए हैं कि इस बार केंद्रीय बजट को लेकर तैयारी सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहने वाली है।

Central Budget 2026
Central Budget 2026

रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा ने 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर प्रदेश स्तरीय समिति (Central Budget 2026) का गठन कर दिया है। इस छह सदस्यीय समिति की संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को सौंपी गई है। समिति का उद्देश्य बजट से जुड़े सुझावों, अपेक्षाओं और जनभावनाओं को संगठनात्मक स्तर पर समन्वित करना बताया जा रहा है।

भाजपा की इस प्रदेश स्तरीय समिति में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को भी शामिल (Central Budget 2026) किया गया है। इसके अलावा सौरभ सिंह, नंदन जैन, अखिलेश सोनी और अमित चिमनानी को समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह समिति विभिन्न वर्गों से संवाद कर केंद्रीय बजट के लिए सुझाव तैयार करेगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। उससे पहले भाजपा द्वारा प्रदेश स्तर पर समिति गठित किए (Central Budget 2026) जाने को राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। पार्टी इस बजट को लेकर संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में है।