Home ministry ने राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर जारी किया आदेश…अब घर…

Home ministry ने राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेकर जारी किया आदेश…अब घर…

corona, Narendra Modi, Union Ministers and Senior Officers, lockdown,

Home ministry

-शर्तों के साथ मिलेगी घर जाने की इजाजत

नई दिल्ली। केन्द्र गृहमंत्राल ( home ministry) ने आज आदेश जारी (Order issued) कर दूसरे राज्यों (Other states) में फंसे छात्र (student) एवं अप्रवासी मजूदरों (works) को घर (home)जाने की छूट दे दी है। गृहमंत्रालय ने इस छूट के साथ कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी है। लॉकडाउन में फंसे छात्र एवं दूसरे राज्यों के रहने वाले अप्रवासी मजदूरों को इजाजत मिलने से राहत मिली है।

इस राहत के साथ छात्रों और मजदूरों को कुछ शर्तों के मुताबिक अपने घर जाने की छूट मिलेगी। इसमें केन्द्रीय गाईडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही कोरोना सकं्रमण से बचने के लिए सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए छात्र एवं मजदूर अपने घर जा पाएंगे। इसमें पूर्ण रूप से अधिकारियों और कर्मचारियों को निगरानी करनी होगी।

कुछ को मिली राहत

पहले लॉकडाउन के बाद बढ़ी सस्याओं को सभी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने विभिन्न राहत के साथ सुविधाओं उपलब्ध कराई थी, किन्तु दूसरे लॉकडाउन के बाद मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया था। इसी को लेकर दिल्ली, मुंबई और अब हैदराबाद में मजदूर सड़कों पर निकला आए है। इसे देखते हुए आज गृहमंत्रालय ने आदेश जारी कर छात्रों एवं मजदूरों को राहत पहुंचाई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *