BREAKING : लता, सचिन, अक्षय, समेत अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार

BREAKING : लता, सचिन, अक्षय, समेत अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार

celebrities tweet investigation, udhav government order on celebrity tweets, navpradesh,

celebrities tweet investigation

Celebrities Tweet Investigation : महाराष्ट्र सरकार ने इन सेलिब्रिटीज द्वारा ट्वीट्स किए जाने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं


नई दिल्ली/ए.। celebrities tweet investigation : किसान आंदोलन पर छिड़े देशी विदेशी सेलिब्रिटिज के ट्विटर वार को लेरक महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उद्धव सरकार ने सेलिब्रिटिज के ट्वीट्स की जांच कराने का फैसला लिया है।

किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार सिंगर रिहाना के ट्वीट करने के बाद विभिन्न बॉलीवुड-खेल से जुड़ी हस्तियों द्वारा ट्वीट्स किए जाने के मामले में उद्धव सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने इन सेलिब्रिटीज द्वारा ट्वीट्स किए जाने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

विदेश मंत्रालय द्वारा प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, लता मंगेशकर, क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर समेत कई हस्तियों ने ट्वीट्स किए थे। इन ट्वीट्स में उन्होंने इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा के हैशटैग भी लगाए थे।

इंटेलिजेंसी विभाग को दिया जांच का जिम्मा :

उद्धव सरकार ने इन ट्वीट्स के खिलाफ इंटेलिजेंस विभाग को जांच करने के लिए कहा है। विभाग इस बात की जांच करेगा कि क्या इन सितारों ने किसी दबाव में आकर ट्वीट्स किए थे। इन ट्वीट्स की शिकायत कांग्रेस ने की थी और आरोप लगाया था कि ज्यादातर ट्वीट्स का एक ही पैटर्न था। इससे पहले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी सितारों के ट्वीट्स करने को लेकर सरकार पर हमला बोला था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *