CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow : आज शाम दिल्ली रवाना होंगे CM भूपेश, कल होगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
रायपुर/नवप्रदेश। CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति CEC की उपसमिति की बैठक कल मंगलवार को होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रत्याशियों के नामों लेकर कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर दिल्ली में मंथन होगा।
सीएम भूपेश बघेल आज शाम रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कल मंगलवार को होने वाली बैठक में वे शामिल होंगे। आज मुख्यमंत्री डोंगरगढ़ के अलावा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल देर शाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट से टेकऑफ करेंगे।
रात दिल्ली में रुकेंगे और मंगलवार को बैठक में हिस्सा लेंगे। आज छत्तीसगढ़ से लेकर कल दिल्ली के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया है। बता दें आज सोमवार की शाम रायपुर से दिल्ली पहुंचकर CM भूपेश छत्तीसगढ़ सदन में रात रुकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक कल यानि की 17 अक्टूबर को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी CEC उपसमिति की बैठक दिल्ली में गई है। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी कांग्रेसी दिग्गज प्रत्याशियों के नामों पर पुनः विचार-विमर्श करेंगे। इसके पश्चात् कांग्रेस की दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ विधानसभा के कांग्रेस दावेदारों की टिकिट फाइनल हो जाएगी।