CBSE exam date change 2026 : सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की 3 मार्च की परीक्षा तिथियां बदलीं, नई तारीखें जारी

CBSE exam date change 2026

CBSE exam date change 2026

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की तीन मार्च 2026 को प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियों (CBSE exam date change 2026) में बदलाव कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यह परिवर्तन प्रशासनिक कारणों से किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब इन परीक्षाओं का आयोजन नई घोषित तिथियों पर किया जाएगा।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने जानकारी दी कि कक्षा 10वीं की तीन मार्च को होने वाली परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं की संबंधित परीक्षा (CBSE exam date change 2026) की नई तिथि 10 अप्रैल 2026 तय की गई है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं के अलावा अन्य सभी विषयों की परीक्षा तिथियों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों से अनुरोध किया है कि परीक्षा तिथियों में किए गए इस बदलाव की जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की भ्रम या असुविधा की स्थिति न बने। सीबीएसई ने यह भी भरोसा दिलाया है कि संशोधित डेटशीट को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि तीन मार्च 2026 को कक्षा 10वीं की क्षेत्रीय भाषा विषयों की परीक्षा (CBSE exam date change 2026) निर्धारित थी। इनमें तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो सहित अन्य भाषाएं शामिल थीं। इसके साथ ही एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी की परीक्षा भी इसी दिन प्रस्तावित थी। वहीं, कक्षा 12वीं में लीगल स्टडीज की परीक्षा तीन मार्च को आयोजित होनी थी।

सीबीएसई ने स्कूलों को सूचित किया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार डेटशीट में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि जब एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, तब उनमें बदली हुई परीक्षा तिथियों का स्पष्ट उल्लेख रहेगा, जिससे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में किसी तरह की परेशानी न हो।