आज का बेबाक : केजरीवाल से पूछताछ कर रही सीबीआई

आज का बेबाक : केजरीवाल से पूछताछ कर रही सीबीआई

CBI interrogating Kejriwal

CBI interrogating Kejriwal

CBI interrogating Kejriwal: मेरे सवालों का जवाब दो, दो न ….. गाते हुए सीबीआई नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। जवाब में केजरीवाल गा रहे हैं – हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है हम कुछ नहीं बोलेगा….। इस अंताक्षरी से सीबीआई को कुछ हासिल होगा इसकी संभावना बहुत कम हैं।

जब ईडी उनका मुंह नहीं खुलवा सकी तो सीबीआई किस खेत की मूली है? केन्द्रीय जांच एजेंसियां मुगालते में हैं कि अरविंद नाम है इसलिए फ्लावर होंगे लेकिन वे फ्लावर नहीं फायर हैं। वे भी पुष्पा की तरह यही डायलाग मारते रहेंगे कि – मैं झुकेगा नहीं साला…।

You may have missed