Cash Queen : अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, CCTV खंगाल रही है ED |

Cash Queen : अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, CCTV खंगाल रही है ED

Cash Queen: Arpita Mukherjee's 4 luxury vehicles missing, ED is scrutinizing CCTV

Cash Queen

कोलकाता/नवप्रदेश। Cash Queen : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में आरोपित पूर्व मंत्री पॉर्थ चटर्जी की नजदीकी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में अब यह खबर सामने आ रही है कि डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्पलेक्स से अर्पिता की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया (Cash Queen) जा रहा है कि इन कारों में कैश भरा हुआ था। ईडी इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि इस दौरान ईडी ने अर्पिता की एक मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायमंड सिटी से जो कारें गायब हुई हैं, उनमें दो कार अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं।

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुखर्जी के परिसरों पर शनिवार को छापेमारी में 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, गहने और विदेशी मुद्रा जब्त की थी। सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था।

बाद में उनसे यह (Cash Queen) विभाग ले लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *