Cash in Car : राजनांदगांव के इस कारोबारी की कार से मिली 1 करोड़ से अधिक राशि

Cash in Car : राजनांदगांव के इस कारोबारी की कार से मिली 1 करोड़ से अधिक राशि

Cash in Car : More than 1 crore amount received from the car of this businessman of Rajnandgaon

Cash in Car

राजनांदगांव/नवप्रदेश। Cash in Car : गोंदिया से राजनांदगांव जा रही कार से देवरी पुलिस ने 1 करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपए नगद जब्त किया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेने के साथ मामला आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार मध्यरात्रि को सिरपुर स्थित सीमा चौकी पर हुई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बांकर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवरी पुलिस ने सिरपुर में नाकाबंदी कर कार की जांच की। कार में एक करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपए की नकद राशि मिली। इस राशि के संबंध में कार में सवार राजनांदगांव निवासी कमल सुभेलाल गांधी, विनोद प्रकाश जैन और नेमचंद दादूलाल बघेल को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों का संबंध बीजेपी से है।

हवाला राशि होने का शक

तीनों कार में मिली रकम के संबंध (Cash in Car) में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद रकम को जब्त कर लिया गया। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर रेवचन सिंगंजुडे कर रहे हैं। देवरी पुलिस मामले के हर पहलुओं से जांच कर रही है। उक्‍त गाड़ी विनय कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि राशि हवाला की हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *