National Lok Adalat organized: सालों से चले आ रहे मामले लोक अदालत में कुछ घंटे में निपटे

National Lok Adalat organized: सालों से चले आ रहे मामले लोक अदालत में कुछ घंटे में निपटे

Raipur National Lok Adalat Chief Justice guidance matters settled

Raipur National Lok Adalat Chief Justice guidance matters settled

माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में शनिवार को द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया

  • इस अवसर पर राज्य के सभी 23 जिलों का वर्चुअल मोड के माध्यम से निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया गया
  • नेशनल लोक अदालत के लिए गठित 605 खंडपीठों से प्रेषित 831848 प्रकरणों का निराकरण

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur National Lok Adalat Chief Justice guidance matters settled: राजधानी सहित राज्य में द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में उच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर न्यायालयों के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत के लिए गठित 605 खंडपीठों द्वारा प्रेषित अंतिम आंकड़ों में 766629 (सात लाख छियासठ हजार छः सौ उनतीस) प्रीलिटिगेशन प्रकरण तथा 65129 (पैंसठ हजार एक सौ उनतीस) लंबित मामलों सहित कुल 831848 (आठ लाख इकतीस हजार आठ सौ अड़तालीसा) प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2300955219 रुपए का अवार्ड पारित किया गया।

इस अवसर पर श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय सह मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राज्य के सभी 23 जिला एवं सत्र न्यायालयों से वर्चुअल मोड के माध्यम से जुड़कर लोक अदालत की कार्यवाहियों का निरिक्षण किया।

सभी जिलों के प्रधान जिला न्यायाधीशों व अन्य खंडपीठ के पीठासीन अधिकारीयों से संवाद व चर्चा की गई और लोक अदालत की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्हें अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया।

सालों बाद एक हुए पति-पत्नी

निरीक्षण के दौरान मुख्यन्यायाधिपति ने (Raipur National Lok Adalat Chief Justice guidance matters settled) जिला न्यायालय रायगढ़ के एक प्रकरण में जहां एक उम्रदराज पति-पत्नी के बीच घरेलु हिंसा का विवाद था और वे अलग-अलग रह रहे थे। लोक अदालत के दौरन उनका समझौता हुआ और वे एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इसके लिए मुख्य न्यायधिपति महोदय ने पक्षकारों के प्रयासों की सराहना की और दम्पति को भविष्य के खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

दो खंडपीठों का स्थल पहुंचे न्यायाधिपति

मुख्य न्यायाधिपति के द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में नेशनल लोक अदालत के संबंध में गठित दो खंडपीठों का भी भ्रमण किया गया। लोक अदालत कार्यवाहियों का जायजा लेते हुए अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को निराकृत कराए जाने की बात कही गई।

पहली बार माननीय न्यायमूर्ति पहुंचे निरीक्षण में

गौरतलब है कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति की पहल पर (Raipur National Lok Adalat Chief Justice guidance matters settled) छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार माननीय उच्च न्यायालय के सभी माननीय न्यायमूर्तिगणों द्वारा भी अपने पोर्टफोलियो जिलों में भ्रमण कर नेशनल लोक अदालत की कार्यवाहियों का निरीक्षण किया गया। लोक अदालत के पीठासीन अधिकारियों, सदस्यों व पक्षकारों को अधिक से अधिक मामले निपटाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अपने पोर्टफोलियो जिले में उपस्थित रहना लोक अदालत व्यवस्था की विश्वसनीयता को पारदर्शी व विश्वसनीय बनायेगा और इसे एक नई ऊंचाई प्रदान करने वाला होगा। वहीं सभी 23 जिलों का वर्चुअल मोड से निरीक्षण जहां आधुनिक तकनीकी का न्यायालयीन कार्यवाहियों में उपयोग को दर्शाता है।

सहयोग के लिए सभी का माना आभार

मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने सभी माननीय न्यायमूर्ति जो लोक अदालत को सफल बनाने जिलों में विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं न्यायालय में गठित लोक अदालत की दो खंडपीठों के पीठासीन आधिकारी न्यायमूर्ति व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पीठासीन अधिकारियों और खंडपीठ के सदस्यों, कर्मचारियों के साथ सभी पैरालीगल वालेंटियर अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पक्षकारों और सभी को योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए। वहीं प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *