Case Of Occupation Of Community Building : सदन में गूंजा पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी शकुन का मामला
शताब्दी नगर जमीन विवाद पर मंत्री अरुण साव ने तीन महीने के भीतर उच्च स्तरीय जांच का किया ऐलान
रायपुर/नवप्रदेश। Case Of Occupation Of Community Building : पूर्व मंत्री शिव उहरिया की पत्नी की समिति पर सामुदायिक भवन पर कब्जा करने के मामले की जांच का ऐलान बुधवार को विधानसभा में मंत्री ने किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण के दौरान सामुदायिक भवन पर कब्जे का मामला भाजपा विधायकों ने जोर-शोर से उठाया।
इस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। उल्लेखनीय है कि, पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर सामुदायिक भवन पर कब्जे का आरोप लगा है, वहीं अब एक और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर भी ऐसा ही कब्जे का आरोप लगा है।
भाजपा विधायकों द्वारा मामले पर ध्यानाकर्षण कराए जाने के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की जाएगी। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।
श्री साव ने ऐलान किया कि, शताब्दी नगर के सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया की समिति द्वारा कब्जे की जांच होगी। श्री साव ने कहा कि, सदन में घोषणा करते हुए कहा कि, तीन महीने के भीतर की जाएगी मामले की जांच। जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सदन में मौजूद थे पूर्व मंत्री डहरिया, महंत हुए नाकाम
ध्यानाकर्षण चर्चा के दौरान सदन में बैठे थे पूर्व मंत्री डहरिया। नेता प्रतिपक्ष ने बहुत की चर्चा टालने की कोशिश, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। आखिरकार उन्होंने मामला न्यायलय में होने की वजह से सदन में चर्चा से हटाने के लिए बार बार विधानसभा अध्यक्ष से गुजारिश भी की लेकिन सब प्रयास जाया गया। शताब्दी नगर जमीन विवाद पर मंत्री अरुण साव ने तीन महीने के भीतर उच्च स्तरीय जांच का ऐलान किया।
अमरजीत भगत पर भी लगा कब्जे का आरोप
सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जे को लेकर सदन में तीखी बहस होती रही। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कब्जे को लेकर बहस के बीच ही वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- कब्जे का एक और मामला आया है, उसकी भी जांच करेंगे क्या?
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा कब्जे करने के मुद्दे को उठाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में एक बार फिर तीखी बहस होने लगी।