लॉकडाउन और प्रशासनिक सख्ती के बाद भी कोरोना बेकंट्रोल, देर शाम तक मरीजों का आंकड़ा 200 के पार

लॉकडाउन और प्रशासनिक सख्ती के बाद भी कोरोना बेकंट्रोल, देर शाम तक मरीजों का आंकड़ा 200 के पार

राजधानी रायपुर (Capital Raipur) में 128 नये कोरोना मरीज (128 new corona patients) मिले। प्रदेश में शाम 6 बजे तक आंकड़ा 200 ( 200 patient ) के

corona

– रायगढ़ और दुर्ग में भी कहर बरपा
– 24 घंटे में तीन संक्रमितों की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर (Capital Raipur) में 128 नये कोरोना मरीज (128 new corona patients) मिले। प्रदेश में शाम 6 बजे तक आंकड़ा 200 ( 200 patient ) के पार हो गया। रायगढ़ और दुर्ग में भी संक्रमण का कहर जारी रहा। महज 24 घंटे में 3 की मौत भी दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। पिछले दो दिनों से करीब 500 मरीजों के आंकड़े प्रदेश में आ रहे हैं, आज भी प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बड़ा हो सकता है। शाम 6 बजे तक आंकड़ा प्रदेश में कोरोना मरीजों का 200 के पार पहुंच गया है।

राजधानी रायपुर में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 128 पहुंच गयी है। हालांकि देर शाम इन आंकडो़ं और बदलाव हो सकता है। दुर्ग और रायगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। शाम 6 बजे तक आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग में 22 और रायगढ़ में अब तक 30 नये केस सामने आये हैं।

वहीं 12 संक्रमित बिलासपुर और 12 संक्रमित सरगुजा में मिले हैं। अभी तक 3 संक्रमितों की मौत की जानकारी भी सामने आयी है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 137 पहुंच गया है। कुल मरीजों की संख्या 15200 से ज्यादा हो गयी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *