Canara Bank Stolen : उठाईगिरी के मास्टरमांइड को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

Canara Bank Stolen : उठाईगिरी के मास्टरमांइड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Canara Bank Stolen: Police arrested the mastermind of stealing

Canara Bank Stolen

नकदी के साथ दोपहिया वाहन जब्त, मरीन ड्राइव पर बैठकर इत्मीनान से बनाई थी योजना

रायपुर/नवप्रदेश। Canara Bank Stolen : दो दिन पहले तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक उठाईगिरी के मास्टरमांइड को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। इस उठाईगिरी में मुंशी सहित एक अन्य साथी ही आरोपी निकला। ये दोनों ने योजनाबंद्ध तरीके से अपने ही मालिक के चार लाख रुपए की रकम की उठाईगिरी करवाई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक घटना की सुचना मिलने के बाद से ही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच-पड़ताल की जा रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उठाई गिरी में इस्तेमाल हुई गाड़ी की पुख्ता सुचना मिलने के बाद इस मामलें का पर्दाफाश हुआ।

दरअसल उठाईगिरी (Canara Bank Stolen) की रकम लेकर अज्ञात आरोपी जिस गाडी से फरार हुआ था, वो शहर के ग्राम पिरदा स्थित हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्किंग में मिली। जिसके मालिक के खोजबीन पर पताचला की ये गाडी हेमंत तिवारी की है। जिसके बाद पुलिस ने हेमंत तिवारी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जिसमें उसने इस पुरे घटना के मास्टरमाइंड और एशियन भारत कन्ट्रक्शन के मुंशी प्रभात नायक के साथ मिलकर ही इस पुरे घटना को अंजाम दिया है। जिसके बिनाह पर मुंशी नायक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

भीड़भाड़ के कारण योजना में देरी

आरोपियों ने बताया कि आरोपी की मुलाकात एक माह पूर्व हेमंत तिवारी से मरीन ड्राईव में हुआ था इसी दौरान प्रभात नायक ने अपने काम के संबंध में हेमंत तिवारी को संपूर्ण जानकारी दिया था। जिसके बाद दोनो ने मिलकर रकम चोरी करने की योजना बनाई।

योजना के अनुसार प्रभात नायक बैंक में रकम जमा करने जाता था, इसकी जानकारी वह हेमंत तिवारी को देता था, जिसके बाद हेमंत तिवारी तुरंत बैंक के अंदर आ जाता था, ऐसा दोनों विगत 4-5 दिनों से लगातार कर रहे थे, लेकिन बैंक में भीड़भाड़ होने के वजह से उनका प्लान सक्सेस नहीं हो पाया और आखिरकार मौका मिलने ही हेमंत ने 14 तारीख को बैग पार करने में सफल हुआ।

गिरवी रखे आभूषणों को चोरी के रुपए से छुड़ाए

दोनों आरोपियों (Canara Bank Stolen) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी 3,49,500/- रू., चोरी के पैसों से मर्णपुरम गोल्ड से आरोपी हेमंत तिवारी द्वारा गिरवी रखे सोने के जेवरात को छुड़ाये गये। सोने के जेवरात कीमती लगभग 50,000/-रू. एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन जुमला कीमती लगभम 5,05,500/-रू. जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *