आज का बेबाक : जी-7 सम्मेलन में कनाडा ने भारत को किया आमंत्रित

Canada invites India to G-7 summit

Canada invites India to G-7 summit

Canada invites India to G-7 summit: कनाडा की मेजबानी में होने वाले जी-7 सम्मेलन में झख मारकर कनाडा को मेहमान के रूप में भारत को आमंत्रित करना पड़ा। खालिस्तानी समर्थक ताकतों के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की एंट्री के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें डर था कि भारत ने मारी एन्ट्रियां तो बज जाएगी बहुतों के दिल की घंटिया।

बहरहाल जी-7 के अन्य देशों के दबाव में भारत को बुलावा भेजना पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय पीएम मोदी के सामने कथित सीजफायर स्पेशलिस्ट ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अपना बेसुरा राग अलाप पाते हैं या चुप्पी साधते हैं।