Campus Slection : NIT के छात्रों को मिला मल्टीनेशनल कंपनियों में 52 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर

Campus Slection : NIT के छात्रों को मिला मल्टीनेशनल कंपनियों में 52 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर

रायपुर, नवप्रदेश। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में प्लेसमेंट प्रक्रिया  जारी है, जिसमें नेटवेस्ट, आर्सिजियम, डीबीओआई जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को नौकरी का ऑफर दिया (Campus Slection) है।

आर्सिजियम ने चतुर्थ वर्ष के कंप्यूटर विज्ञान एंड इंजीनियरिंग के छात्र सिद्घार्थ मिश्रा तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र प्रशांत रंजन को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि उन्होंने प्रथम वर्ष से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी साथ ही उन्होंने कुछ स्टार्टअप्स में काम किया।

उन्होंने 4 स्टार्टअप्स में इंटर्नशिप की और विभिन्न हैकाथॉन में हिस्सा लिया। उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर की भूमिका के लिए चुना गया था तथा कंपनी ने उन्हें 52 लाख का सालाना पैकेज का जॉब ऑफर दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सीनियर्स को देखा जो पहले से ही अपने स्टार्टअप पर काम कर रहे थे जिसने उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। लॉकडाउन अवधि के दौरान उन्होंने खुद को डीएसए और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मुख्य विषयों का अध्ययन करने में व्यस्त रखा।

उन्होंने एनआईटी रायपुर को उन्हें एक महान कोडिंग संस्कृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया, जहां वे इस स्तर तक बढ़ सके और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।  उन्होंने एनआईटी रायपुर के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रति भी आभार व्यक्त (Campus Slection) किया। उन्होंने कहा, “कड़ी मेहनत करते रहो, आपको वह मिलेगा जिसकी आप कामना करते हैं” ।

साथ ही साथ मल्टीनेशनल कंपनी डीबीओआई ने कंप्यूटर विज्ञान एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रेया तिवारी, रुद्रोजू कार्थी, कुणाल धुर्वे, जोनाडुला वेंकट साई तनिश, कट्टा ग्रीष्म रेड्डी, को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया साथ ही साथ कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के आदित्य प्रकाश पांडेवा,हर्ष कुमार चौधरी,

पांडिरिपल्ली वेंकट रवि तेजा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र  अजिंक्या देशपांडे तथा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्रा निकिता शौकीन को भी जॉब ऑफर (Campus Slection) किया।

जबलपुर,मध्यप्रदेश की निवासी श्रेया तिवारी ने कहा कि डीबीओआई कंपनी में तकनीकी विश्लेषक बनने तक के सफर में उन्होंने काफी मेहनत किया। कंपनी ने उन्हें 19.6 लाख सालाना पैकेज का जॉब ऑफर दिया।

द्वितीय वर्ष से  उन्होंने कोडिंग करना शुरू किया। हैकररैंक जैसे कोडिंग प्लेटफार्म से उन्होंने कोडिंग की शुरुआत की तथा डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम पर ध्यान केंद्रित किया और लगातार अभ्यास से उनकी रुचि इसमें बढ़ती गई। सफलता की इस यात्रा में उनकी बहन का काफी योगदान रहा साथ ही साथ कॉलेज के प्रोफेसर्स तथा सीनियर्स का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। बातचीत के अंत में उन्होंने जूनियर्स के लिए सुझाव दिया कि  सर्वप्रथम अपना लक्ष्य सुनिश्चित करें तथा उसे प्राप्त करने हेतु शुरुआत से ही मेहनत करें तथा उन्होंने बताया कि शौक को अपनाना तनाव से निपटने का एक अच्छा तरीका है।

संस्थान में पहुंची कंपनी नेटवेस्ट ने 6 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया जिसमे कंप्यूटर विज्ञान की छात्रा संजना तिवारी, चेलूबोइना हेमा तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के येरमसेट्टी जशवंथ, नमनदीप सिंह अरोड़ा तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पलक अग्रवाल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र महेश देवांगन शामिल हैं।

नेटवेस्ट द्वारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए चुनी गई पलक अग्रवाल ने कहा कि कोर ब्रांच में होने के बाद भी मैं हमेशा सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने की ख्वाहिश रखती थी। कंपनी ने उन्हें 13 लाख सालाना पैकेज का जॉब ऑफर दिया। उन्होंने द्वितीय वर्ष से ही कोडिंग करना शुरू कर दिया था।

सबसे पहले डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम सीखा तत्पश्चात विभिन्न प्लेटफार्म जैसे गीक्स फॉर गीक्स,हैकररैंक आदि पर प्रतिस्पर्धी कोडिंग करना शुरू किया तथा वेब डेवलपमेंट पर कई प्रोजेक्ट बनाए जो की इंटरव्यू में काफी मददगार साबित हुए। सफलता की इस यात्रा में उनके माता-पिता ने उनका पूर्ण रूप से सहयोग किया।

उन्होंने उनकी रुचि के  क्षेत्र को अपने हिसाब से चुनने का अवसर दिया। इसके अलावा उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट सेल को यह अवसर प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों को सलाह दिया कि हमेशा अपनी रुचि का कार्य करते रहे, आपकी सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्टता तभी सामने आएगी जब आप अपनी रुचि के क्षेत्र में काम कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *