Camical Coffee : कॉफी की जगह दिया केमिकल से भरा कप, महिला ने कर दी 105 करोड़ के मुआवजे की मांग

Camical Coffee : कॉफी की जगह दिया केमिकल से भरा कप, महिला ने कर दी 105 करोड़ के मुआवजे की मांग

Camical Coffee,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक महिला ने फेमस फास्ट फूड ब्रांड मैकडोनाल्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और 105 करोड़ के मुआवजे की मांग की है। महिला का दावा है कि महिला ने कॉफी ऑर्डर दिया था।

लेकिन उन्हे कॉफी की जगह एक केमिकल (Camical Coffee) दे दिया गया। जैसे ही उन्होने पहला घूंट अपने मुंह में लिया। उनका गला और मुंह सुन्न हो गया।

जिसके बाद उन्होने कहा कि इसके बाद से उन्हे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होने भी ये भी कहा कि उन्हे सर्जरी भी करानी पड़ सकती (Camical Coffee) है।

महिला का नाम शेरी हेड है। उन्होंने यह शिकायत मैकडोनाल्ड के अमेरिकी ब्रांच के खिलाफ दर्ज करवाई है। शेरी ने दावा किया कि उन्होंने ड्राइव थ्रू में रुक कर एक Caramel Macchiato ऑर्डर किया था। लेकिन कॉफी की जगह उन्हें एक केमिकल से भरा कप (Camical Coffee)  दिया गया।

शेरी ने कहा- मैंने कॉफी की एक घूंट ली और तुरंत मेरा मुंह और गला सुन्न हो गया। इसके बाद मेरा मुंह और गला जलने लगा। अब मेरे गले में लगातार प्रॉब्लम्स हो रही है और मुझे करेक्टिव सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ सकती है।

ड्रिंक का एक घूंट लेने के बाद ही शेरी को लगने लगा था कि यह कॉफी तो नहीं है। वह वापस ड्राइव थ्रू की तरफ गईं और मदद मांगी। शेरी के वकीलों ने बताया कि कॉफी की शिकायत करने पर मैकडोनाल्ड के स्टाफ उन पर भड़क गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *