BREAKING : छत्तीसगढ़ में अब खुलेंगे आईटीआई, कॉलेज खोलने पर हुई ये चर्चा, दुर्ग के...

BREAKING : छत्तीसगढ़ में अब खुलेंगे आईटीआई, कॉलेज खोलने पर हुई ये चर्चा, दुर्ग के…

cabinet meeting, iti to open in chhattisgarh, navpradesh,

cabinet meeting, iti to open in chhattisgarh

Cabinet Meeting : लाख को खेती का दर्जा देने का भी फैसला

रायपुर/नवप्रदेश। cabinet meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार को यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक (cabinet meeting ) में कई फैसले लिए गए तो कई अनुशंसाएं भी की गईं।

आईटीआई की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का प्रायोगिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए आईटीआई खोलने का निर्णय लिया गया। इससे आईटीआई के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा(एन.सी.व्ही.टी)में शामिल हो सकेंगे। वहीं लाख को खेती का दर्जा देने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक (cabinet meeting) में लाख उत्पादन को कृषि फसलों के अनुरूप अल्प कालीन कृषि ऋण एवं ब्याज अनुदान दिए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में लघु वनोपजों के प्रसंस्करण हेतु दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम जामगांव (एम) में लघु वनोपज की केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक (cabinet meeting) में प्रस्तुत समस्त प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रीपरिषद के सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखी। चर्चा की शुरुआत मुख्यसचिव ने छत्तीसगढ़ी में की। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम 2015 में निरस्त भूखंड पुर्नस्थापना एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों में संशोधन का अनुमोदन किया गया।

शासकीय विभाग सीधे खरीद सकेंगे गोठानों का जैविक खाद


गोधन न्याय योजना के तहत शासकीय संस्थानों /गौठानों के द्वारा उत्पादित जैविक खाद का शासन के अन्य विभागों द्वारा सीधे क्रय किया जा सकेगा। जैविक खाद की दर का निर्धारण कृषि विभाग
समय -समय पर करेगा। जैविक खाद क्रय हेतु किसी भी विभाग को पृथक से निविदा बुलाया जाना आवश्यक नहीं होगा। उक्त आशय का संशोधन छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम 2020 में करने का अनुमोदन किया गया ।

दुर्ग के जामगांव में आयुर्वेदिक दवाओं का भी होगा प्रसंस्करण


छत्तीसगढ़ राज्य में लघु वनोपजों के प्रसंस्करण हेतु दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम जामगांव (एम) में लघुवनोपज की केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का अनुमोदन किया गया। राज्य लघुवनोपज द्वारा प्रस्तावित इस केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई में लघुवनोपज के अंतर्गत आयुर्वेदिक दवाएं, जड़ी बूटी, शहद , लाख, चिरौंजी, महुआ, बेल, इमली, बांस इत्यादि का प्रसंस्करण होगा।

धान-मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग की नीति अनुमोदित

छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का के उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग की नीति का अनुमोदन किया गया। धान की खरीदी नगद एवं लिंकिंग में 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक तथा मक्का की खरीदी 01 दिसंबर से 31 मई 2021 तक की जाएगी।

ये फैसले भी लिए गए

  • छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के नियम 7 के प्रावधानों के अनुसार वाहनों के निष्प्रयोज्य में रखे जाने के एवज में अग्रिम में देय मासिक कर जमा किए जाने की छूट अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
  • छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अंतर्गत स्थानीय निधि संपरीक्षा के स्थान पर अब राज्य संपरीक्षा किए जाने के सबंध में संशोधन करने की अनुसंशा की गई।
  • नगर पालिका निगम रायपुर को गोल बाजार स्थित पूर्व से पट्टे पर आबंटित भूमि को आबंटित किया जावे। दर का निर्धारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी।
  • श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ राज्य प्रवासी श्रमिक नीति का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया।
  • नवा रायपुर अटल नगर में रोजगार निवेश, तथा बसाहट को प्रोत्साहन देने हेतु औद्योगिक क्षेत्र के भूखंडों की वर्तमान प्रीमियम दर को 50 प्रतिशत कम किए जाने का निर्णय लिया गया।

कॉलेज खोलने पर भी हुई चर्चा

कोविड -19 के संक्रमण की स्थिति में प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भौतिक रूप से शिक्षण प्रारंभ किए जाने के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका तथा छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाएं 10 दिसंबर तथा स्नातक कक्षाएं 15 दिसंबर 2020 से एवं समस्त कक्षाएं एक जनवरी 2021 से प्रारंभ किए जाने के सुझाव पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *