Cabinet Expansion : सत्ता साझेदारी के फार्मूले पर निर्णय, दिल्ली में शिंदे-फडणवीस...पढ़ें

Cabinet Expansion : सत्ता साझेदारी के फार्मूले पर निर्णय, दिल्ली में शिंदे-फडणवीस…पढ़ें

Cabinet Expansion: Discussion on power sharing formula, Shinde-Fadnavis in Delhi... read

Cabinet Expansion

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Cabinet Expansion : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। अब वे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा करेंगे। 

दोनों नेताओं की PM से होगी मुलाकात

महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को राज्य में सत्ता की बागडोर संभाली थी। इसके पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी गुट के बीच सत्ता साझेदारी के फार्मूले पर चर्चा की। 

शाह ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा- ‘मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों ईमानदारी से लोगों की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’

सीएम शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस (Cabinet Expansion) ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की। आज ही वे पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।  

11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शिंदे और फडणवीस 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई से पहले दिल्ली पहुंचे हैं, ताकि मंत्रिमंडल विस्तार व महाराष्ट्र के अन्य मुद्दों पर शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श कर सकें। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के गुट ने एकनाथ शिंदे और अन्य 15 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की है। सीएम शिंदे ने कहा है कि हमें न्यायपालिका में भरोसा है। उनके नेतृत्व वाले समूह को शिवसेना के दो-तिहाई विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

शिंदे के विद्रोह से शुरू हुए विभाजन से पहले शिवसेना (Cabinet Expansion) के 55 विधायक थे। लगभग 40 शिवसेना विधायकों ने शिंदे का समर्थन किया था, जिन्हें निर्दलीय और छोटे संगठनों के विधायकों का भी समर्थन हासिल है। शिंदे ने 4 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उन्हें 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों का समर्थन मिला है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *