आज का बेबाक : भारत से पंगा मोल लेकर पाक ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

आज का बेबाक : भारत से पंगा मोल लेकर पाक ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

By messing with India, Pakistan has shot itself in the foot

By messing with India, Pakistan has shot itself in the foot

By messing with India, Pakistan has shot itself in the foot: आपरेशन सिंदूर से बर्बाद हुआ पाकिस्तान अब भीख का कटोरा लेकर दर-दर भटक रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पहले तुर्की गये और अब इरान पहुंचे हैं। जहां से खैरात मांगने के साथ ही वे गिड़गिड़ा कर यह भी फरियाद कर रहे हैं कि कोई तो उनकी भारत के साथ बातचीत करा दें।

दरअसल आपरेशन सिंदूर पार्ट 2 होने से आशंकित शाहबाज शरीफ को यह बात समझ आ गई है कि भारत से पंगा मोल लेकर उन्होंने अपने पैर कुल्हाड़ी पर मार लिया है। ऊपर से पीएम मोदी ने और धमका दिया है कि मेरी गोली तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *