By-election results in 7 seats of 6 states : BJP ने त्रिपुरा की 2, उत्तराखंड की एक सीट जीती

By-election results in 7 seats of 6 states : BJP ने त्रिपुरा की 2, उत्तराखंड की एक सीट जीती

By-election results in 7 seats of 6 states :

By-election results in 7 seats of 6 states :

झारखंड में JMM, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस विजयी; UP में BJP से सपा आगे

नवप्रदेश डेस्क। By-election results in 7 seats of 6 states : उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे। भारत में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों में से छह के नतीजे आ गए हैं। सात सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे। इनमें त्रिपुरा की दो और उत्तराखंड की एक सीट पर बीजेपी जीत गई है।

जबकि केरल की पुथुप्पली सीट कांग्रेस के खाते में गई। वहीं बंगाल की एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। देखें तो झारखंड में I.N.D.I.A अलायंस की ओर से JMM ने जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 30 हजार से अधिक वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए है।

जीत हार का यह हाल

0 उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट में BJP से SP आगे है और जीत के करीब भी

0 पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीट धूपगड़ी से TMC ने BJP को हरा दिया है

0 केरल में पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने CPI (M) को शिकस्त दी है

0 झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट में JMMने जीत दर्ज कर AJSU को हराया है

0 उत्तराखंड में विधानसभा सीट बागेश्वर से BJP को फतह मिली है और कांग्रेस हार गई

0 इसी तरह त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर विस. सीटों में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है

घोसी विधानसभा की इसलिए खासी चर्चा

योगी और अखिलेश की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। घोसी विधानसभा सीट पर 6 साल के भीतर चौथी बार चुनाव हुए हैं। दिलचस्प है कि PDA (पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) का नारा बुलंद करने वाली समाजवादी पार्टी ने क्षत्रिय बिरादरी के उम्मीदवार पर दांव लगाया है, जबकि बीजेपी की ओर से दलबदल के लिए चर्चित रहे दारा सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है। सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह सीट खाली हो गई। फिर 8 अगस्त को उपचुनाव का ऐलान हुआ। 10 अगस्त से नामांकन से शुरू हुआ, जिसके लिए अंतिम तिथि 17 अगस्त रखी गई थी। वहीं, चुनाव प्रचार 3 सितंबर तक चला। 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *