By-Election in Bhanupratappur : ये 14 दावेदारों में से सबसे मजबूत नाम पर मुहर, राजीव भवन में आज बैठक |

By-Election in Bhanupratappur : ये 14 दावेदारों में से सबसे मजबूत नाम पर मुहर, राजीव भवन में आज बैठक

By-Election in Bhanupratappur: Out of 14 contenders, the name of the strongest is sealed, meeting at Rajiv Bhavan today

By-Election in Bhanupratappur

रायपुर/नवप्रदेश। By-Election in Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। यह चुनाव समिति तीन दावेदारों का एक पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने की तैयारी में है। समिति की पिछली बैठक में 14 दावेदारों के नाम सामने आये थे। मंगलवार शाम तक पार्टी यहां से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देगी।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11.30 बजे होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला आदि मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव समिति भानुप्रतापपुर से पार्टी उम्मीदवारी के दावेदारों – सावित्री मंडावी, राजेंद्र सलाम, जीवन राम ठाकुर, ठाकुर राम कश्यप, धनीराम धुर्वा, विजय ठाकुर, हेमंत कुमार ध्रुव, बीरेश ठाकुर, ललित नरेटी, सुनाराम तेता, राजेश पोटाई, तुषार ठाकुर और अनिता उइके में से सबसे योग्य नामों का पैनल (By-Election in Bhanupratappur) बनाएगी।

इसमें मदद के लिए पार्टी ने आंतरिक सर्वे कराया है। वहीं सरकार की ओर से भी एक-एक नेता के बारे में गोपनीय सर्वे रिपोर्ट मंगाई गई है। इन्हीं के आधार पर तीन नामों का पैनल बनाकर अपनी सिफारिश के साथ चुनाव समिति इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देगी। पिछले सप्ताह भी प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक हुई थी। उसमें दावेदारों की बढ़ी संख्या को देखकर एक सर्वे कराने के बाद पैनल बनाने का फैसला हुआ।

सावित्री मंडावी का दावा अभी सबसे मजबूत

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक के बाद नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाना है। इससे पहले जो सर्वे हुआ है उसमें सावित्री मंडावी का दावा मजबूत बताया जा रहा है। सावित्री मंडावी दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी है। उन्होंने सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये पहले ही आवेदन दे दिया है।

भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दिया है। 17 नवम्बर तक मतदान की अंतिम तिथि है। नया विधायक चुनने के लिए पांच दिसम्बर को मतदान होगा। आठ दिसम्बर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित (By-Election in Bhanupratappur) किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed