वर्ष 2025 तक 20 प्रतिशत एथनॉल पेट्रोल में मिलाया जाने लगेगा: प्रधान |

वर्ष 2025 तक 20 प्रतिशत एथनॉल पेट्रोल में मिलाया जाने लगेगा: प्रधान

By 2025, 20 percent ethanol will be added to petrol, Petroleum Minister Dharmendra Pradhan,

Petroleum Minister Dharmendra Pradhan

नयी दिल्ली । Petroleum Minister Dharmendra Pradhan: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को राज्य सभा में कहा कि सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।

श्री प्रधान (Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पहले 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अब इसे 2025 में ही प्राप्त कर लेने का निर्णय किया गया है। इसके लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले एथनॉल (Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) के उपयोग की अनदेखी की गयी जिससे कच्चे तेल का आयात बढ़ता गया। सरकार ने इस पर गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिये हैं जिससे पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का प्रतिशत निरंतर बढ़ रहा है। वर्ष 2014 में 0.67 प्रतिशत ही एथनॉल पेट्रोल में मिलाया जाता था।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल में एथनॉल (Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) मिलाने का प्रतिशत बढ़ाने से न केवल कच्चे तेल के आयात में कमी आयेगी बल्कि देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

गन्ना उत्पादन बढ़ेगा और उसकी बेहतर कीमत किसानों को मिलेगी जिससे उनकी आय में इजाफा होगा। चावल और मक्का से भी एथनॉल निकालने के प्रयास बढ़ाये जा रहे हैं और आगामी दिनों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *