Businessman Body Found In Dallirajhara : तालाब में तैरती मिली बड़े कारोबारी की लाश, गुत्थी में उलझी पुलिस

Businessman Body Found In Dallirajhara : तालाब में तैरती मिली बड़े कारोबारी की लाश, गुत्थी में उलझी पुलिस

Businessman Body Found In Dallirajhara,

दल्लीराजहरा, नवप्रदेश। दल्लीराजहरा के नामी कारोबारी की लाश बीते दिन तालाब में तैरती हुई मिली। ये जानकारी मिलते ही हजारों की भीड़, नेता और कारोबारी घटना स्थल पर (Businessman Body Found In Dallirajhara) पहुचें।

जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच में जुट गई है।

मामला, रविवार करीब 2 बजे के आसपास का है। जहां बालोद जिले के डौंडी विकासखंड के अंतर्गत कोटागांव के पास महामाया थाना क्षेत्र के बीएसपी के बोइरडीही जलाशय में लाश मिली।

कुछ लोग बांध देखने पहुंचे थे। उनकी नजर लाश पर पड़ी। जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी (Businessman Body Found In Dallirajhara) दी।

दल्लीराजहरा सीएसपी मनोज तिर्की ने बताया कि चिखलाकसा के नामदेव कॉलोनी के रहने वाले कबीर तुली पिता हरसिमरन तुली उम्र 28 वर्ष दल्लीराजहरा के बड़े कारोबारी हैं, जिसकी आज दोपहर बोइरडीही के जलाशय में मिली है। सभी बिंदु से जांच कर रहे (Businessman Body Found In Dallirajhara) हैं।

मृत के जेब से दो मोबाइल मिले हैं। साथ ही कार को बरामद किया गया है। जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

बताया जा रहा है कि कारोबारी घर से 11:30 बजे घर से अपने दुकान जाने के लिए निकला था, लेकिन जलाशय में लाश मिलने से घर के लोग भी सन्न रह गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *