Economy में सुधार के लिए रिज़र्व बैंक भी मेरी सलाह से सहमत: राहुल |

Economy में सुधार के लिए रिज़र्व बैंक भी मेरी सलाह से सहमत: राहुल

Rahul gandhi, economy, improvement, govt, advice, reserve Bank,

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कहा है कि अर्थव्यवस्था (economy) में सुधार (improvement) के लिए सरकार (govt) को उन्होंने जो सलाह (advice) दी वह उचित थी और अब रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

श्री गांधी (Rahul gandhi) ने बुधवार को ट्वीट किया अर्थव्यवस्था (economy) को लेकर महीनों से जो चेतावनी मैं दे रहा हूं, आरबीआई ने अब उसकी पुष्टि की है। सरकार को यह कदम उठाने की जरूरत है: अधिक खर्च करें और ना ही ज्यादा उधार दे। गरीबों को पैसा दे और उद्योगपतियों को कर में छूट मत दीजिए।

खपत बढ़ाकर अर्थव्यवस्था (economy) में सुधार का काम आरंभ करें। मीडिया के माध्यम से जो खतरनाक संदेश फैलाया जा रहा है, उससे गरीब को मदद नहीं मिलेगी और ना ही आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी।

इसके साथ ही श्री गांधी (Rahul gandhi) ने एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें रिजर्व बैंक ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए खपत बढ़ाना और कर्ज देना कम किया जाना ज़रूरी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *