प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद बाजर में तूफान |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद बाजर में तूफान

PM Narendra Modi, Country last night, at 8 o'clock, Economic, package, Declaration,

Economic package

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल रात 8 बजे देश (Country last night at 8 o’clock) के नाम संबोधन में अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख रुपये के आर्थिक पैकेज (Economic package) की घोषणा (Declaration) की है। जिसके बाद बाजार खुलते ही शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये तूफानी तेजी के साथ खुला।

आर्थिक पैकेज (Economic package) की वजह से बीएसई का सेंसेक्स 1470 अंकों की तेजी लेकर 32841.87 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 32845.48 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। हालांकि अभी सेंसेक्स 723 अंकों की तेजी के साथ 32094 अंक पर कारोबार रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (National Stock Exchange NSE) का निफ्टी 382 अंकों की तेजी लेकर 9584.20 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह शुरूआती कारोबार में ही 9585.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।

हालांकि इसके बाद बिकवाली हुयी जिससे अभी यह 213 अंकों की तेजी लेकर 9409 अंक पर कारोबार रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आर्थिक पैकेज (Economic package) के ऐलान के संबंध में आज शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण विस्तृत जानकारी देंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *