एयर इंडिया ने दी अनोखे अंदाज में बापू को श्रद्धांजलि

एयर इंडिया ने दी अनोखे अंदाज में बापू को श्रद्धांजलि

mahatma gandhi 150th birth anniversary Government airline Air India Strange style tribute

Air India Strange style tribute

विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली/नवप्रदेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) के अवसर पर सरकारी विमान सेवा (Government airline) कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अनोखे अंदाज (Strange style) में श्रद्धांजलि (tribute) दी। विमानन कंपनी (Government airline) ने अपने एक विमान के टेल पर बापू का रेखाचित्र बनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

ए 320 परिवार के इस विमान ने आज दोपहर बाद दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी। इसका ‘टेल’ आठ फुट चौड़ा और 20 फुट ऊँचा है। इसके दोनों तरफ बापू का प्रसिद्ध रेखाचित्र उकेरा गया है जिसमें वे घुटनों तक धोती पहने लाठी के सहारे चलते हुये दिख रहे हैं। इस रेखाचित्र की ऊँचाई 11 फुट और चौड़ाई 4.9 फुट है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *