देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा...महँगाई बढऩे की.. |

देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा…महँगाई बढऩे की..

History of the country, First time, diesel, Price higher than petrol,

Petrol and diesel

नई दिल्ली। देश के इतिहास (History of the country) में पहली बार डीजल (First time diesel) की कीमत पेट्रोल से ज्यादा (Price higher than petrol) हो गई है। इससे आम लोगों की जेब पर महँगाई का बोझ बढऩे की आशंका है क्योंकि डीजल की कीमत बढऩे से सड़क मार्ग से माल ढुलाई का किराया 12 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी की जबकि 17 दिन बाद पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है।

देश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी भी राज्य में पेट्रोल से महँगा डीजल बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल का मूल्य 48 पैसे बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *