CORONA : चीन से तीन दिन में 220 टन चिकित्सा सामग्री का होगा आयात |

CORONA : चीन से तीन दिन में 220 टन चिकित्सा सामग्री का होगा आयात

corona, China to India, Highest import, Next three, days, 220 tons and medical supplies,

220 tons and medical supplies

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona) से लड़ाई के लिए चीन से भारत (China to India) ने अब तक सबसे ज्यादा आयात (Highest import) किया है तथा अगले तीन दिन (Next three days) 220 टन और चिकित्सा सामग्री (220 tons and medical supplies) वहाँ से लायी जायेगी।

कोरोना वारयस (corona) को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज बताया कि 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच तीन दिन में चीन से 220 टन चिकित्सा सामग्रियों का आयात किया जायेगा।

इसमें सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के साथ ही निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट और कार्गो कंपनी ब्लूडार्ट के विमानों की भी मदद ली जायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *