BIG BREAKING: बीच सड़क पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, कई …

bus turn turtle
भोपाल/नवप्रदेश। यात्रियों से खचाखच भरी बस (bus turn turtle) पलट गई। भोपाल-होशंगाबाद रोड (bhopal hoshangabad road) पर हादसे में कई लोग घायल हो गए।
108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल-होशंगाबाद रोड (bhopal hoshangabad road) पर वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं।
इस हादसे के पीछे की भी यही वजह बताई जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।