आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 34 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 34 घायल

मैनपुरी । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही जा रही एक प्राइवेट एसी बस ट्रक से टकरा गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए। घटना मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के समीप हुई। ये घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के पास एक बस, ट्रक के अंदर जाकर घुस गई। इस टक्कर के कारण 7 यात्रियों की मौत हो गई और 34 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि आगे से बस के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर हर जगह घायलों की चीख-पुकार नजर आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस बल मौके पर राहत कार्य मे जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई अस्पताल भेजा गया है। घटना में बस का सामने के हिस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *