30 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत, 11 घायल

30 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत, 11 घायल

bus, 30 meter, gorge fall, 9 persons, dies, accident, navpradesh,

bus fell in gorge

काकीनाडा/नवप्रदेश। एक यात्री के बस (bus) के 30 मीटर (30 meter) गहरी खाई (gorge) में गिर (fall) जाने से इसमें सवार 9 लोगों (9 persons) की मौत (dies) हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना (accident) आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी एजेंसी क्षेत्र के मारडुमिली-चिंतूर घाट सड़क पर मंगलवार की दोपहर हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी पर्यटक बस (bus) के नियंत्रण खो कर 30 मीटर (30 meter) गहरी खाई (gorge) में गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस भद्रचलम मंदिर से राजमुंदरी के रास्ते में थी कि इस बीच में यह हादसा हुआ।

पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी जो दुर्घटना (accident) के घटनास्थल पर रवाना हो रहे थे, ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है तथा बचाव और राहत अभियान जारी है। उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कहा कि बस (bus) में 20 लोग सवार थे। असमी ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के लिए मरदूमिल्ली पुलिस पहले से ही मौकेे पर मौजूद है और रामपछोड़वरम से अतिरिक्त दल बल भेजे जा रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *